Posted By : Admin

लखनऊ- पीजीआई के निदेशक हुए कोरोना पॉजिटिव,लग चुकी है वैक्सीन की दोनों डोज़

लखनऊ- देश में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है, लखनऊ पीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी लखनऊ में कोविड 19 का यह तीसरा केस है जिसमें वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

16 जनवरी को पीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान ने टीके का पहला डोज लिया था. कोविड-19 टीका के दोनों डोज पीजीआई निदेशक को लग चुके हैं. पीजीआई निदेशक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, वह भी कोरोना पॉजिटिव निकलीं. पीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान ने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है.

कोरोना संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर धीमान ने लोगों से अपील की है कि मुझसे या मेरी पत्नी से जो कोई भी पिछले 7 दिनों में मिला है, व कॉरंटाइन हो जाए. उन्होंने ऐसे लोगों से कहा है कि वे खुद की जांच भी जरूर करवा लें. लखनऊ में वैक्सीनेशन कराने के बाद भी कोविड-19 संक्रमित होने का यह तीसरा केस है. इससे पहले सिविल अस्पताल के चिकित्सक भी दोनों डोज लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

Share This