Posted By : Admin

चुनावी रैलियों में उड़ रहीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां,ध्‍यान दें सरकार- मायावती

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती चुनाव में हो रही रैलियों और रोड शो में कोरोना के नियमो के उल्लंघन पर दुख और चिंता प्रकट करते हुए इस पर ध्‍यान देने की अपील की है.

बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट कर यह अपील की. उन्होंने ट्वीट में कहा,देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को केन्द्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ लोगों को भी इसे अति-गंभीरता से लेने की जरूरत है, लेकिन खासकर चुनावी रैली व रोड शो आदि में कोरोना नियमों के घोर उल्लंघन के प्रति निष्क्रियता अति-दुःखद व चिंताजनक है.’
बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड नए मामले आने का क्रम जारी है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1,15,736 नए मामले आए. वहीं 630 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस दौरान 59,856 लोग ठीक हुए. नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या में 55, 250 की बढ़ोतरी हुई.

Share This