Posted By : Admin

Sambhal News : पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में लगातार बदमाशों के लिए पुलिस काल बनकर खड़ी है लगातार योगी की पुलिस एक्शन में है बदमाशों के खिलाफ लगातार लंगड़ा अभियान जारी दरअसल आपको बताते हैं कि जनपद संभल के थाना हजरत नगर गाढ़ी इलाके में पुलिस और कोपशु तस्करों के बीच मखदुमपुर गांव के नजदीक देररात बदमाश और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई 15000 की रानी पशु तस्कर पशु तस्कर नासिर के दोनों टांगों में गोली लगी इस बीच आरोपी की दो साथी मुके वारदात से फरार बताया जा रहे हैं फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए 15000 के इनामी नाम नासिर बताया जा रहा दोनों टांगों में गोली लगी है इस मुठभेड़ की सूचना पर घटनास्थल पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत पहुंचे उन्होंने घटनास्थल पर काबिंग कराई लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए घायल आरोपीबदमाश पशु तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गस्त कर रही थी तभी एक बाइक पर तीन लोगों को घूमते देखा पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन फायरिंग शुरू की इस बीच जवाबी फायरिंग में पुलिस की तरफ से भागते हुए इनामी बदमाश के गोली लगी जो की 15000 का इनामी है दोनों टांगों में गोली लगी है ।

मुठभेड़ के बाद मौके पर आरोपी का तमंचा बाइक और खोखा मिला इसके दो साथी मौके से फरार है उनकी फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए टीम लगाई जा रही है मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी श्रीश चंद्र co जितेंद्र कुमार सम्भल कोतवाली नाखसा और हजरत नगर गाड़ी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे sog भी संभल सर्विलांस टीम मोके वारदात पर पहुंची थी फिलहाल फरार बदमाशों की काबिंग जारी है ।

Share This