राजधानी लखनऊ के समिट बिल्डिंग में बिना लाइसेंस के 13 बार क्लब चलाने का मामला सामने आया है. जहां लखनऊ समिट बिल्डिंग में बिना लाइसेंस के 13 बार क्लब हैं। उनके द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि तीन दिन के अंदर लाइसेंस सील कर दिया जाये. गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में बिना ट्रेड लाइसेंस के 13 बार क्लब चल रहे हैं।
नगर निगम जोन चार के जोनल अधिकारी ने शुक्रवार को यहां छापा मारा तो बार क्लब आदि चलाने वालों के लाइसेंसी नहीं मिले। इस अवधि में लाइसेंस न दिखाने पर उसे सील कर दिया जाएगा। छापेमारी टीम में जोनल अधिकारियों के अलावा कर अधीक्षक अनुराग उपाध्याय, विजय शंकर, कर निरीक्षक इमरान और विशाल श्रीवास्तव शामिल थे।
बता दें कि लखनऊ की समिट बिल्डिंग में एक, दो नहीं बल्कि तेरह अवैध बार क्लब आदि बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे हैं। उन्हें अंचलाधिकारी द्वारा लाइसेंस बनाने का मौका दिया गया है. यदि लाइसेंस बना है तो उसे सील कर दिया जाएगा। यह जानकारी जोनल अधिकारी अधीक्षक अनुराग उपाध्याय, विजय शंकर, कर निरीक्षक इमरान व विशाल श्रीवास्तव ने दी।