मिर्जापुर जनपद के दौरे पर पहुंची अपना दल कमेरा वादी की नेता पल्लवी पटेल ने चुनावी बयार मैं भरी हुंकार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर में सत्ता आप बदल दीजिएगा , दिल्ली में सत्ता पलटने का काम हम करेंगे । साथ ही उन्होंने मतदाताओं को चेताया कि यह आखरी मौका आपके पास है अगर इस बार आपने गलत बटन दबाया तो वर्तमान सरकार आपका वोट का अधिकार भी खत्म कर देगी..
अपना दल कमेरा वादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल अपने मिर्जापुर के दौरे पर हैं । पल्लवी पटेल अपना दांत के संस्थापक सो स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की पुत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन है अनुप्रिया पटेल एनडीए में है तो पल्लवी पटेल और उनकी मां इंडिया गठबंधन में ।अपने मिर्जापुर दौरे के दौरान वह जगह-जगह जाकर लोगों से जनसंपर्क करने के साथ ही उन्हें संबोधित करने का काम कर रही हैं लालगंज क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं को बताया कि आपकी सबसे बड़ी ताकत आपका वोट है और यह वोट का अधिकार आपको संविधान ने दिया है इसी बोर्ड के अधिकार के चलते सट्टा रोड दल आपके बीच आकर आपका हाल-चाल लेता है अगर इस बार अपने पुनः इस सरकार को मौका दिया तो यह आपकी वोट की ताकत भी खींच लेंगे और जब वोट ही नहीं रहेगा तो आपके बीच नहीं आएंगे । उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में आप सत्ता बदल दीजिएगा दिल्ली में सत्ता पलटने का काम हम करेंगे