बहराइच जिले के कैसरगंज में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है. यहां के देवलखा गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
आपको बता दें कि देवलखा के उत्तर दिशा में नहर बहती है, नहर के आसपास लोग घर बनाकर गुजरते हैं. जहां भारस्पतिवार की रात चोर चोरी करने की नियत से दौड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकिशोर के बेटे परमेश्वर ने ताला काटा लेकिन आहट पाकर घरवाले जाग गये. चोरों को वहां से भागना पड़ा. इसके बाद प्रेमलाल का बेटा चेतराम चोर बनकर यहां आया। घर में रखा राशन और कुछ नकदी भी छीन ली।
बताया जा रहा है कि इसके बाद रात में चोर क्लीनर राहुल कुमार पुत्र फूल प्रकाश के घर में खिड़की तोड़कर घुस गया और लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में 30 हजार नकद, दो एंड्रॉइड फोन, सोना पुखराज, मंगलसूत्र पायल आदि का जिक्र किया गया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है.
पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि हम सभी खाना खाकर सो गये. सुबह जब वह उठे तो अलमारी व बक्से खुले मिले। जिससे चोरी की जानकारी हुई। राहुल कुमार ने कहा कि थाने में तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

