Posted By : Admin

आज से खुल रहे दुधवा नेशनल पार्क के द्वार , पहले दिन फ्री में मिली सैलानियों को एंट्री

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) और दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन सत्र इस बार छह नवंबर से शुरू हो रहा है। बुधवार से देश-विदेश के सैलानियों के लिए दुधवा के दरवाजे खुल जाएंगे, जबकि पीटीआर भी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। पीटीआर में चूका बीच की सुंदरता, थारू हट और जंगल में बाघ व तेंदुए का दिखना सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।

पीटीआर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, और जंगल सफारी के वाहन भी तैयार हैं। पर्यटक सुबह और शाम की शिफ्ट में जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे। पहले पर्यटन सत्र 15 नवंबर से शुरू होता था, लेकिन इस बार इसे नौ दिन पहले, यानी छह नवंबर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद संबंधित पर्यटन स्थलों और सफारी मार्गों की मरम्मत और सुधार का काम तेज़ी से किया गया।

इस बार पीटीआर में मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस क्षेत्र में बुकिंग काउंटर और कैंटीन की सुविधा सैलानियों को अपनी ओर खींचेगी। जंगल सफारी के दौरान चूका बीच का नज़ारा, सायफन की खूबसूरती और बाघ सहित वन्यजीवों की झलक सैलानियों को बेहद पसंद आएगी। ठहरने के लिए चूका बीच पर बनी हटों के साथ सप्त सरोवर की हटें भी बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा जंगल के करीब बने होम स्टे भी पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Share This