google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

Lucknow : शादी समारोह में बिना बुलाए आए छात्रों ने मचाया हंगामा, फायरिंग और बमबाजी से मची भगदड़

लखनऊ के आईटी चौराहे के पास स्थित रामाधीन मैरिज लॉन में सोमवार रात एक शादी समारोह के दौरान जमकर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र बिना निमंत्रण के समारोह में खाना खाने पहुंच गए। जब मेजबानों ने उन्हें पहचाना और रोका, तो विवाद शुरू हो गया।

रात करीब 11 बजे कैसरबाग से आई बारात में शामिल इन छात्रों को समारोह से बाहर कर दिया गया। इसके बाद, ये छात्र हॉस्टल लौट गए, लेकिन थोड़ी देर बाद लगभग 100 साथियों के साथ लौटे। छात्रों ने शादी समारोह में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। खाने के काउंटर पलट दिए, कुर्सियां फेंकी और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।

इस दौरान मेहमानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो छात्रों ने उनके साथ मारपीट की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि समारोह में अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं के साथ बदसलूकी और अभद्रता की भी शिकायतें सामने आई हैं।

दूल्हे के पिता ने बताया कि घटना में कई लोगों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हंगामे के दौरान फायरिंग और बम फोड़ने की बात भी सामने आई, हालांकि पुलिस ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मध्य जोन की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है। हालात को काबू में करने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच जारी है।

Share This