Posted By : Admin

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी NDA, नया चेहरा नहीं आएगा, सम्राट चौधरी का बयान

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी चुनाव के बाद भी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का समर्थन जारी रखेगी। चौधरी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे कर सकता है।

इसके अलावा, नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में संभावित एंट्री को लेकर भी चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से नीतीश कुमार का व्यक्तिगत और जदयू का आंतरिक मामला है।

नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता

जब उनसे पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? तो सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा,”बिहार की राजनीति में कोई संदेह नहीं है कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं। 1996 से वह गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और भाजपा ने हमेशा उनके नेतृत्व को स्वीकार किया है। कल भी नीतीश कुमार थे, आज भी वही हैं और आने वाले समय में भी वही रहेंगे।”

निशांत का राजनीति में आना जदयू का फैसला

नीतीश कुमार के 47 वर्षीय बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा,”यह पूरी तरह से नीतीश जी का व्यक्तिगत मामला है और जदयू का आंतरिक विषय है। भाजपा ने जदयू के साथ जो समझौता किया है, हम उसी के अनुसार उनके फैसलों का समर्थन करेंगे।”

तेजस्वी यादव सिर्फ लालू के प्रतिनिधि

राज्य में एनडीए के मुख्य प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी असल में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के मात्र प्रतिनिधि हैं।

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के साथ हुई तीखी बहस पर चौधरी ने कहा,
“तेजस्वी यादव लालू जी के प्रतिनिधि भर हैं। अगर लालू जी कह दें कि अब से तेज प्रताप हमारे उत्तराधिकारी होंगे, तो बिहार की जनता तेजस्वी यादव को भूल जाएगी। अगर वह कह दें कि मीसा भारती हमारी नेता होंगी, तो लोग उन्हें नेता मान लेंगे। पहले राबड़ी देवी लालू जी की जगह काम कर रही थीं, अब तेजस्वी यादव कर रहे हैं। यह सिर्फ सत्ता का पारिवारिक खेल है।”

सम्राट चौधरी के इस बयान से साफ है कि भाजपा और जदयू का गठबंधन मजबूत बना रहेगा, और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बने रहेंगे।

Share This