Posted By : Admin

हम दिल से कांग्रेसी है – कपिल सिब्बल

नई दिल्ली – कांग्रेस के अंदर G 23 के पत्र को लेकर चल रहे घमासान और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन के बीच वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने हिंदुस्तान टाइम्स से वार्ता करते हुए कहा कि जिस पत्र को चाटुकार बगावती पत्र कह रहे है वास्तव में वो पत्र कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस अपने सबके बुरे दौर से गुजर रही है, 2014 और 2019 के परिणाम इसके प्रतीक है। हम दिल से कांग्रेसी है और रहेगें। देश में गणतंत्र खतरे में है और इस समय कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है।

जितिन के खिलाफ प्रदर्शन पर सिब्बल क्रोधित होते हुए बोले कि ये सब कांग्रेस के एक बड़े नेता के इशारे पर हो रहा है।

Share This