Posted By : Admin

प्याज़ की जमाखोरी पर ‘योगी आदित्यनाथ’ सख्त,किया स्टॉक लिमिट का एलान

लखनऊ – यूपी में बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन के मोड में है. यूपी के कई शहरों में प्याज 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे लेकर गंभीर दिख रहे हैं और उन्होंने व्यापारियों के पास प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने के निर्देश दिए हैं. यानी अब यूपी में अब प्याज के थोक और खुदरा व्यापारी एक निश्चित सीमा तक ही प्याज रख सकेंगे.

सीएम योगी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि थोक विक्रेता अधिकतम 25 मीट्रिक टन और खुदरा विक्रेता 02 मीट्रिक टन प्याज भंडारण कर सकते हैं. इसमें आयातक को ही आयातित स्टॉक के संबंध में छूट मिलेगी, जो थोक, खुदरा अथवा डीलर हैं. निर्देशों के अनुसार अगर कोई कारोबारी कोई कारोबारी ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Share This