Posted By : Admin

लखनऊ के NBRI में बन रहा हर्बल सेनेटाइजर

लखनऊ – लखनऊ का एनबीआरआई में पिछले 3 वर्षो से हर्बल प्रोडक्ट पर काम कर रहा है शुरुवाती दिनों में इसकी डिमांड बहुत बढ़ी है
संसथान के प्रधान वैज्ञानिक शरद श्रीवास्तव का कहना है कि हम who की guideline और plant based extract और active constituent डाल कर इसे बना रहे। हमारे पास पहले भी बिना अल्कोहल के सेनेटाइजर बना भी था पर अब Covid 19 के अनुसार 70 फीसदी alocohol डाल कर इसे बना रहे
इसमे ऐसे OIL का इस्तेमाल है जिसका हमने anti माइक्रोब स्टडी किया है, हमने स्टडी किया है कि जो human pathogens जो hazardous होते है उन्हें देखकर इसे बनाया गया है।

LOCKDOWN से एक हफ्ते पहले ये बनाया और अबतक 1300 लीटर से ज्यादा फ्री में फ्रंट लाइन वारियर को दे रहे हैं अब रोजाना 300 लीटर रोजाना बना रहे हैं उनका कहना है की आज need बेस invention की जरूरत है, इसके लिए हमने decongestent बनाया है, इसका एक सिंगल स्प्रे कर आप पूरा पैसेज क्लियर हो जाएगा और मानसिक अवसाद से बच सकते हैं

Share This