
बलिया – देश मे मौसम के मिज़ाज़ से भी ज्यादा गर्माहट बंगाल के चुनावी दंगल में दिख रहा है। ममता बनर्जी के गोत्र के रहस्योद्घाटन के बाद बीजेपी हल्लाबोल दिया है। योगी के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का कहना है कि देश की राजनीति में इफ्तार पार्टी नही दिखाई पड़ रही।ममता बनर्जी जो हिजाब पहनकर ममता बानो बनकर मस्जिदों और मंच से नमाज अदा करती थी, आज उन्हें चंडी पाठ करना पड़ रहा है। उन्हें बताना पड़ रहा है कि मैं हिन्दू हूँ, ब्राह्मण हूँ मेरा ये गोत्र है।देश की जनता सहित बंगाल की जनता जान गई है कि उनका गोत्र रोहनिया, बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़े होकर बंगाल में रहने वाले देश के अन्य राज्यों के लोंगो को अपमानित करना है।
वही ममता बनर्जी के गोत्र पर ओवैसी की टिप्पणी कहा कि ओवैसी भारत विरोधी है। उन्हें भारत के किसी भी विषय और नेता पर टिप्पणी का अधिकार नही है । ओवैसी जैसे लोग 47 में रह गए जो भारत को फिर से बाटना चाहते है समय आने पर ओवैसी देश से बाहर होंगे।