Posted By : Admin

राजधानी लखनऊ सहित सभी 75 जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू

लखनऊ- बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी हुयी है,जिसके चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. सोमवार तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया था. मंगलवार को लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया.

हालांकि सरकार की तरफ से जारी बयां में कहा गया है की फिलहाल सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन जारी रहेगा.अब प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे. हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरुरी होगा. किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद भी कई बंदिशें लागू रहेंगी. मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे. हालांकि रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी.

Share This