Posted By : Admin

UP के हर गांव में फ्री होगी बीपी, शुगर की जांच , अन्य बीमारियों के बारे में किया जाएगा जागरूक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार भी इस दिशा में कई कदम उठा रही है. इसी क्रम में एक और अच्छी खबर आ रही है. 2 अक्टूबर को यूपी के हर गांव में ब्लड प्रेशर (बीपी) और शुगर की जांच मुफ्त में की जाएगी. गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। इस दिन ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच की जायेगी तथा अन्य बीमारियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, गांधी जयंती पर आयोजित आयुष्मान सभा के दौरान ब्लड प्रेशर और शुगर की मुफ्त जांच होगी. साथ ही लोगों को टीबी, कैंसर और अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस बैठक के आयोजन से पहले गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी ताकि अधिक से अधिक लोग आ सकें. कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये जायेंगे।

Share This