Posted By : Admin

दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज , आम आदमी पार्टी ने किया इनकार

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की परेशानियां बढ़ती नज़र आ रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान पीडब्ल्यूडी और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहनों के कथित उपयोग को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की है। गोविंदपुरी पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है।

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस एफआईआर को आतिशी के खिलाफ मानने से इनकार किया है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “इनके नेता खुलेआम पैसे, साड़ी, कंबल और सोने की चेन बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी उन पर कोई एफआईआर नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज हो जाता है। आम आदमी पार्टी इस गले-सड़े सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है और इसे जनता के साथ मिलकर बदलना चाहती है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों इसी सिस्टम का हिस्सा हैं।”

आज नामांकन भरेंगी आतिशी

आतिशी आज विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। हालांकि, सोमवार को ही यह प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन समय चूक जाने के कारण उन्हें आज नामांकन दाखिल करना पड़ रहा है। इससे पहले, 13 जनवरी को आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवी का आशीर्वाद लिया था और गुरुद्वारे में माथा भी टेका था। सोमवार को उन्होंने एक भव्य रोड शो का भी आयोजन किया था।

दिल्ली में चुनाव कब हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी, 2025 को होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे।

AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में दो बार सत्ता हासिल की है और अब तीसरी बार जीतने के लिए जोर लगा रही है। दूसरी ओर, बीजेपी इस चुनाव को दिल्ली में सत्ता वापसी का मौका मानकर अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं, कांग्रेस भी इस चुनावी मैदान में डटी हुई है और अपने दम पर मुकाबला लड़ रही है।

Share This