Posted By : Admin

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की गाड़ी का एक्सीडेंट, बड़ा हादसा होते-होते बचा

कर्नाटक की महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। यह हादसा कित्तूर इलाके के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। दुर्घटना के समय मंत्री के साथ उनकी कार में उनके भाई और कर्नाटक विधान परिषद (MLC) के सदस्य चेन्नाराजु भी मौजूद थे। इस हादसे में चेन्नाराजु को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि मंत्री को हल्की चोटें लगी हैं। दोनों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल, मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर सोमवार को बेंगलुरु में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और शाम में हुई विधायक दल की बैठक में शामिल हुई थीं। इसके बाद देर रात उन्होंने बेलगावी सड़क मार्ग से जाने का निर्णय लिया, क्योंकि बेंगलुरु से बेलगावी के लिए कोई फ्लाइट उपलब्ध नहीं थी।

दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी कार कित्तूर इलाके से गुजर रही थी। अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में कार ड्राइवर ने स्टीयरिंग तेजी से घुमा दिया। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हालांकि, गाड़ी में लगे सभी सेफ्टी एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया।

इस दुर्घटना में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को चेहरे और कमर पर मामूली चोटें आईं, जबकि उनके भाई चेन्नाराजु को सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना ने फिर से सड़क पर सावधानी बरतने और सुरक्षा उपायों के महत्व को उजागर किया है।

यह घटना मंत्री के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई, लेकिन गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स की वजह से बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया।

Share This