महाकुंभ मेला: पौष पूर्णिमा के दिन से महाकुंभ मेला सोमवार को शुरू हो गया, जिसमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पहले स्नान पर सभी श्रद्धालुओं, संत महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया।
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, “मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुंभ 2025’ के अवसर पर पौष पूर्णिमा पर संगम स्नान करने वाले सभी संतगणों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन। पहले स्नान पर्व में आज 1.5 करोड़ लोग त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं।”
उन्होंने यह भी कहा, “महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों और अन्य संगठनों के योगदान से इस पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इन सभी को मैं धन्यवाद देता हूं।”
पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व समझाते हुए तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्र ने बताया कि इस दिन गंगा स्नान से सभी पाप नष्ट होते हैं और एक माह तक चलने वाला कल्पवास भी आरंभ हो जाता है। इस दौरान लोग गंगा स्नान कर तप करते हैं और भगवान के भजन करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ की शुरुआत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह दिन भारतीय संस्कृति और मूल्यों को मानने वाले करोड़ों लोगों के लिए विशेष है। महाकुंभ भारत की सनातन विरासत का प्रतीक है और उन्होंने वहां श्रद्धालुओं और संतों को देखकर अभिभूत होने की बात कही।
मेला क्षेत्र में स्नान के बाद श्रद्धालु अखाड़ों में नागा साधुओं और किन्नर संतों का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। राजस्थान के बालोत्रा से किन्नर अखाड़े में पहुंचे दिलीप कुमार ने बताया कि वह पहली बार महाकुंभ में आए हैं और किन्नर अखाड़े में साधु-संतों को देख कर खुश हैं। उन्होंने कहा, “महाकुंभ ने किन्नर समुदाय को संत के रूप में सम्मान दिया है, जो सराहनीय है।”
मुंबई से किन्नर अखाड़े में पहुंचे लाल जी भाई भानुशाली ने मेला प्रशासन और योगी सरकार की व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा, “यहां की साफ-सफाई, शौचालय और पानी की व्यवस्था बहुत बेहतरीन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जबरदस्त व्यवस्था की है।”