उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। इनमें दिल्ली से सटे जिलों में हालात और भी खराब हैं. लोगों के लिए सांस लेना खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है. ठंड का मौसम शुरू होते ही प्रदूषण में और बढ़ोतरी देखी जा रही है। आने वाले दिनों में इसके और भी बदतर होने की आशंका है. शनिवार (28 अक्टूबर) को भी नोएडा, गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा।
SAFAR-India के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 286 AQI (एक्यूआई) के साथ खराब श्रेणी में रही, जबकि नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यूपी के गाजियाबाद में हालात सबसे खराब हैं. इधर लोनी में AQI लगातार रेड जोन में है. राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार शनिवार को लोनी में एक्यूआई 379 दर्ज किया गया। जो अब सबसे खराब श्रेणी में है.
जानिए अन्य जिलों का हाल
हापुड में हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। यहां AQI 214 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही. अन्य जिलों की बात करें तो, कानपुर में AQI 189 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। लखनऊ के लाल बाग में AQI 134 और वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में थी।