google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

नए साल के शुरुआत में रेलवे ने दी बड़ी सौगात , चलेंगी 4 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए जनवरी के पहले सप्ताह से चार जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इन ट्रेनों का ठहराव दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर होगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ, अशोक कुमार ने बताया कि पुणे-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी और यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वाराणसी कैंट पर रुकेगी।

इसके अलावा, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी। मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 23 फरवरी तक चलेगी, और यह भी वाराणसी कैंट और बनारस स्टेशन पर रुकेगी। सोगरिया-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी और इसका ठहराव केवल बनारस स्टेशन पर होगा।

वहीं, अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगी। जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन 22, 24, 29, 31 दिसंबर और 5 तथा 7 जनवरी 2025 को रद्द रहेगी। अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3 तथा 6 जनवरी को निरस्त रहेगी।

पटना से 18 दिसंबर और 7 जनवरी तक चलने वाली पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस अब बदले मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी कैंट-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते जाएगी और लखनऊ में दोपहर 2.30 बजे यात्रा समाप्त करेगी। गोमती नगर से 18 दिसंबर और 7 जनवरी तक चलने वाली गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी कैंट के रास्ते चलेगी और लखनऊ से अपराह्न 3.20 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के शेड्यूल में अन्य बदलाव भी किए गए हैं। अमृतसर से 20, 27 दिसंबर और 3 जनवरी को अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस भी बदले मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ-रायबरेली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी। रक्सौल से 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस बदले मार्ग से जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा, दुर्ग से 19, 26 दिसंबर और 2 जनवरी को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। और नौतनवा से 21, 28 दिसंबर और 4 जनवरी को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गोरखपुर-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी कैंट-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।

Share This