भारत ने नौ स्थानों पर किए हमले , मामला सफलतापूर्वक समतल , बहावलपुर ,मुरीदके से चक अमरू,सियालकोट तक सेना ने मचाई तबाही , बदला पूरा हुआ -पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर भारत ने घेरा , पाक के झूठों का किया पर्दाफाश – भारत की कार्रवाई जिम्मेदारी पूर्ण है – MEA भारत की कार्रवाई आतंक के ख़िलाफ़ है – MEA -कर्नल सोफिया क़ुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का बयान- नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद किए गए – सेना बेहद क्रेडिबल इंटेल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हुई , जिससे सिविलियनs को नुकसान न हो – सेना लश्कर और जैश के बेस कैंप्स को सेना ने तबाह किया -भारत ने स्पष्ट कहा – पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और सिविलियंस को निशाना नहीं बनाया गया , सिर्फ और सिर्फ आतंकी कैंप्स को तबाह किया गया , वैश्विक स्तर पर भारत ने मजबूती से संदेश दिया -जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट हवाई अड्डे 10 मई सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेंगे
2019 के मुकाबले 2020 में बॉलीवुड को 400 करोड़ का घाटा, कैसे होगी भरपाई?