एटीएस में तैनात एक एएसपी पर एक युवती ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि एएसपी ने आपत्तिजनक फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर शोषण किया। गर्भवती होने पर गर्भपात. विरोध करने पर परिवार को धमकाता है।
पीड़िता ने इसकी शिकायत जिले के मुखिया डीजीपी, स्पेशल डीजी और लखनऊ पुलिस से की. लेकिन अफसरों ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय यह कहकर मना कर दिया कि यह विभागीय जांच है। फिलहाल महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (पुराना नाम वीमेन पावर लाइन) के आईपीएस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर सीएम से मदद मांगी.
पीड़िता ने बताया कि वह वर्ष 2018 में नाबालिग थी. इसके साथ ही वह यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी. इसी दौरान मेरी मुलाकात एएसपी से हुई. उन्होंने कहा कि यूपीएससी क्लियर करना है. साथ ही कई बार स्टडी मटेरियल भी देने आए। वर्ष 2019 में एएसपी ने अनुसंधान कार्य के बहाने उसे अपने घर व होटल में बुलाया. आरोप है कि एएसपी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर पीड़िता ने विरोध किया। उस एएसपी ने अपने मोबाइल से खींचे गए उसके अश्लील फोटो और वीडियो दिखाए.