भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक हृदयनाथ सिंह का निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर आज लखनऊ बीजेपी कार्यालय में रखा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने आज सुबह ट्वीट कर दी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक हृदय नाथ सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को संबल प्रदान करें।
ह्दय नाथ सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जौनपुर जिले के शाहगंज तहसील स्थित अमावा खुर्द में होगा। हृदयनाथ सिंह झारखंड में बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री के अलावा काशी और ब्रज प्रांत के भी संगठन मंत्री रहे थे. इससे पहले वह अयोध्या और झाँसी के विभाग प्रचारक थे। हरदोई और पीलीभीत के जिला प्रचारक भी रहे।
उन्होंने आपातकाल के दौरान काम किया और जेल भी गए। जौनपुर के रहने वाले हृदयनाथ सिंह गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए। इसके बाद वह आरएसएस प्रचारक बन गये. उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शोक व्यक्त किया है.