Posted By : Admin

शाहजहांपुर- तस्करों से एक करोड़ की अफीम बरामद 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस का मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ धार पकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी के चलते पुलिस ने एक करोड रुपए की अफीम बरामद की है।  पुलिस ने दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद की गई अफीम को पंजाब में सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है। 

दरअसल कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर इलाके से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद मलूकापुर रेलवे फाटक के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने शंकर और वीरपाल नाम के दो लोगों को रोक कर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस को उनके कपड़ों में छिपी 1 किलो अफीम बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर इसकी सप्लाई पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कर रहे थे। फिलहाल पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि अफीम तस्कर किन लोगों से अफीम खरीद कर इसकी सप्लाई कर रहे थे। इस मामले में पुलिस अभी आगे और भी कार्रवाई कर सकती है।

मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार स्वास्थ्य का कहना है कि थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली  जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो कल रात में समय करीब 23.30 बजे मलूकापुर रेलवे फाटक से नेशनल हाइवे पर शंकरलाल व वीरपाल को 1 किलो ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड रुपए आकी गई है पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी

Share This