Posted By : Admin

UP : मकर संक्रांति के उपल्क्षय इस्काॅन द्वारा 1 लाख श्रद्धालुयो के लिये भोजन का इंतजाम

अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) ने मकर संक्रांति के दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद बांटने का संकल्प लिए है । फूड फार लाइफ के निदेशक श्रीमान विनय भुषण चैत्नय प्रभुजी के अनुसार, इस्कान के संस्थापक अचार्य श्रील प्रभुपाद ने कहा था कि इस्कान मंदिर की परीधि के 10 मील तक कोई भूखा न सोए। इसी का पालन करने का संकलप हमने लिया है । विगत २ वर्षो से अयोध्या धाम में मकर संक्रांति के सुबह अवसर पे आने वाले भक्तो के लिए इस तरह की व्यव्यस्था अयोध्या में राम नगर स्थित इस्कॉन के मंदिर द्वारा की जा रही है । इस्कॉन अयोध्या के प्रोजेक्ट निदेशक गीता मनीषी श्रीमान देवशेखर विष्णु दास प्रभुजी जी ने बताया की इस्कॉन पर्यावरण को ले कर के बहुत ही सवेदनशील है और राज्य के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्लास्टिक मुक्त अयोध्या धाम बनाने के संकल्प को पूर्ण सहयोग देने हेतु कटिबद्ध है और इसी संकल्प को पूर्ण करने में सहयोग देने हेतु इस वृहद् कार्यक्रम के एक बार उपयोग में आने वाले किसी भी पल्स्टिक उत्पाद का उपयोग नहीं किया जायेगा और भगवान कृष्णा को अर्पित प्रसाद कागज और पत्ते के बने पत्तल और दोने में वितरित किया जायेगा।

आगे बताते हुये उन्होने कहा की इस खिचड़ी वितरण के दौरान हम अपने सारे बैनर और पोस्टर पर अयोध्या को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु आव्हान भी इस्कॉन के तत्वाधश से कर रहे है। मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक षड्भुज गौर प्रभुजी ने बताया की हर बार की तरह इस बार भी पुरे अयोध्या शहर में १ दर्जन से अधिक स्थानों पे वितरण करेंगे जिसमे नाका, नविन मंडी, चौक इत्यादि स्थान प्रमुख है।उन्होंने आगे बताया की वितरण के दौरान हरे कृष्णा महामंत्र का कीर्तन भी अनवरत रूप से चलता रहे गा। भोजन प्रसाद वितरण कराने में स्वयंसेवी के रूप बे अवध विश्वविद्यालय में पढ रहे छात्र प्रमुखता से होंगे इस पुरे आयोजन में संपूर्ण समायोजन का कार्य रामेश्वर तीर्थ प्रभुजी के नेत्तृत्व में राम सागर नाथ प्रभु, सर्व प्रभु श्याम, हरी गोपीनाथ, हरिदास नीति, गोविन्द जीवन, शिवाशम्भू , महिपाल, कौशल इत्यादि के द्वारा किया जा रहा है ।

Share This