Posted By : Admin

UP News : दो अलग अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ , गोली लगने से आठ बदमाश घायल

चंदौली में बुधवार रात डकैती की योजना बना रहे पुलिस और बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में कुल आठ बदमाश घायल हुए हैं. सभी बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं, कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. अन्य कानूनी कार्यवाही जारी है। सकलडीहा पुलिस को शाम को सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के सदस्य बाजार से दूर एक जगह पर अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। घटना देर रात के बाद की है. बुधवार की रात ये सभी भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर देशी शराब की दुकान के पास बगीचे में ठहरे थे। इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी. सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. सभी की घेराबंदी करने के लिए अनिल कुमार ने सदर व सैयदराजा पुलिस की मदद ली. जब टीम गार्डन के पास पहुंची तो वे अलग-अलग दिशाओं से गार्डन तक पहुंचने के लिए सड़क से नीचे उतर रहे थे। इस बात का अंदाज़ा लगता ही सभी भगान लगे।

दर्जनों पुलिस टीमों को टॉर्च और बंदूकों के साथ देखकर उनमें से कुछ ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुल चार सदस्य अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की गोली से घायल होकर गिर गये. जबकि कुछ रेलवे ट्रैक के रास्ते भागने में सफल रहे. सभी घायलों को सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिसमें बाबू सिंह काकू, बिजेंद्र, महेंद्र, लालू सभी निवासी थाना मिल्किया शाहजहांपुर हैं। वहीं, सकलडीहा क्षेत्र में मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस टीम अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Share This