अयोध्याधाम में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पीलीभीत में उत्सव-सा माहौल है। यहां गांव गांव श्रीराम महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। एक कार्यक्रम के दौरान गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार अपने पैतृक गांव कुकरीखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को घर घर जाकर श्रीराम चरितमानस पुस्तक को लाल कपड़े में लपेट कर वितरण किया साथ ही वृद्धजनों को शाल ओढ़ाकार उन्हें सम्मानित किया। ग्रंथ प्राप्त करते ही लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इस दौरान गन्ना राज्यमंत्री ने सभी ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए श्रीराम चरितमानस ग्रंथ का प्रतिदिन परिवार के साथ बैठकर पाठ करने निवेदन किया, गन्ना राज्यमंत्री का कहना है श्रीराम चरितमानस बांटकर लोगों के समक्ष श्रीराम के आदर्श को प्रसारित कर रहे है जिससे बेहतर समाज के निर्माण कि दिशा तय हो सके, प्रभु श्रीराम हमारे चरित्र में है और पूरा सब राममंय है, इसलिए हम सबको श्रीराम चरितमानस ग्रंथ का पाठ अवश्य करना चाहिए।