Posted By : Admin

गाडी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान,दुर्घटना होने से बचे

लखनऊ – लगातार हो रहे सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है,ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातो का ख्याल रकः जाये तो इनसे बसा जा सकता है.सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए.ट्रैफीक रूल्स के जानकार ने बताया की सर्दियों में कोहरा अधिक होता है, ऐसे में लोगों को जरूरत है कि रात के वक्त और सुबह 3:00 बजे से लेकर 8:00 बजे के बीच अधिक कोहरा होने के चलते अपने सफ़र को टाल दें. दरअसल सर्दियों में दुर्घटना का एक बड़ा कारण कोहरा है. कोहरा जब कम हो उसके बाद ही सफर पर निकलें.

  1. इसके अलावा हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें चाहे आगे बैठा हुआ पैसेंजर हो या फिर पीछे बैठा हुआ दोनों ही हेलमेट जरूर लगाएं
    2.रात के वक्त डिपर का इस्तेमाल जरूर करें. इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.
  2. चार पहिया वाहन में बैठे हुए दोनों ही शख्स सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, गाड़ी को धीमी गति पर चलाएं.
  3. ओवर स्पीड ना करें. किसी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश ना करें. गलत साइड से ना चलें. रॉन्ग-वे से चलने पर जो सही रास्ते से आ रहा है वह भी 5. आपकी लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकता है.
  4. अगर नींद आ रही है तो ऐसे में गाड़ी को रोक दें कहीं आराम कर लें उसके बाद ही दोबारा गाड़ी चलाना शुरू करें.
  5. नशे में गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं, ऐसे में आप दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं और इससे आपकी जान भी जा सकती है.
  6. गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.
Share This