लखनऊ - एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
सुचना मिलने पर एसटीएफ की एक टीम जनपद अयोध्या में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात मुखबिर की बतायी हुयी कार आती दिखायी दी जिसे रोककर चेक किया गया तो उक्त कार से 16.5 किग्रा0 चरस बरामद हुयी तथा कार में बैठे चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ (चरस) इन लोगों द्वारा नेपाल से लाकर कानपुर के मनोज तिवारी के साथ मिलकर बेचने का कार्य करतेे है। यह कार्य काफी वर्षो से कर रहे है। इस कार्य से ही इनका जीवन यापन किया जाता है तथा गिरफ्तार अभियुक्त आषीष यादव ने बताया कि उक्त वाहन उसका है जिसे वह कानपुर के मनोज तिवारी के कहने पर ही अवैध मादक पदार्थ (चरस) को लाने ले जाने हेतु प्रयोग करता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 8/20/25/29/60(3) एन0डी0पी0एस0 पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।