Posted By : Admin

UP : सरकारी आवस में फंदे से लटका मिला महिला जज का शव, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

बदायू : शनिवार की सुबह महिला जज ज्योत्सना राय का शव सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ मिला. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल पर जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखी बातों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

जानकारी के अनुसार सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट की जज ज्योत्सना राय शनिवार की सुबह कोर्ट नहीं पहुंचीं. उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जब दरवाजा नहीं खुला तो उनके स्टाफ ने पुलिस और परिसर में रहने वाले अन्य न्यायाधीशों को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने उनके आवास का दरवाजा धक्का देकर खोला. पुलिस घर में घुसी. अंदर एक कमरे में पंखे से उसका शव लटक रहा था। घटना की सूचना पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि ज्योत्सना राय मूल रूप से मऊ जिले की रहने वाली थीं. वह बदायूँ में सिविल जज जूनियर डिवीजन की मुंसिफ मजिस्ट्रेट थीं। बदायूं से पहले वह अयोध्या में भी तैनात रह चुकी हैं। सरकारी आवास में महिला जज का शव मिलने से हर कोई हैरान है.

Share This