Posted By : Admin

Gonda : 1100 श्रद्धालुओं को लेकर बिहार से गोंडा पहुंची पहली आस्था स्पेशल ट्रैन

खबर गोंडा से है जहाँ गोंडा जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर अब हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था स्पेशल आस्था ट्रेनों के माध्यम से अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंच रहा है और गोंडा से सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या प्रशासन और गोंडा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए साधनों से अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के भेजा जा रहा है। वही आज बिहार के मुंगेर रेलवे स्टेशन से 1100 राम भक्तों को लेकर के पहली स्पेशल आस्था ट्रेन गोंडा जिले के कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां स्टेशन पर उतरते ही सभी 1100 श्रद्धालुओं ने जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाए और पूरा कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंजता हुआ दिखाई दिया। वही पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने रेल अफसर और नवाबगंज थाने की पुलिस कर्मियों के साथ सभी यात्रियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया।

सभी यात्रियों के सुविधा के लिए गोंडा के कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं की गई है। श्रद्धालुओं के चाय नाश्ता से लेकर के अयोध्या श्री राम मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे के अफसर और गोंडा व अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा की गई है। यात्रियों को अयोध्या पहुंचने के लिए स्टेशन के बाहर तीन दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक बसें लगाई गई है औऱ एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अयोध्या प्रशासन द्वारा लगाई गई है। इन्हीं बसों के माध्यम से सभी 1100 श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए हैं यह सभी श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन करने के बाद बुधवार शाम 6 बजे कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन से मुंगेर बिहार के लिए रवाना होंगे।

रिपोर्ट – प्रवीन श्रीवास्तव ( गोंडा )

Share This