पीलीभीत में पूरनपुर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया वहीं एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोका कारतूस व डंडे भी बरामद हुए है। घटना कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव सिरसा पुलिया के पास की है।
बताया जा रहा है देर रात चार बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ललकारा तो दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए देररात जिला अस्पताल भेज दिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाश नफ़ीसुल हसन निवासी गांव ढका, नफीस निवासी गांव ढका, तालिब निवासी मोहल्ला अहमदनगर, अन्सार निवासी गांव ढका को गिरफ्तार किया जिनके पास से दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद कारतूस जिंदा 315, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद लकड़ी का डंडा बरामद हुआ है। फिलाल पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )