मिर्जापुर : बेगम को करोड़ों के मकान का मालकिन बनाने वाला शौहर हुआ बेदखल, अब पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार । जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सोहर ने अपनी बेगम पर लगाए झूठे मुकदमे दर्ज करा कर परेशान करने का आरोप , परेशान शौहर अब मांग रहा गुजारे भत्ते की भीख …
पति के द्वारा पत्नी को बेदखल करने के मामले तो आप कइयों देखे और सुने होंगे पर मिर्जापुर में एक पत्नी के द्वारा अपने पति को ही बेदखल करने का हैरत अंगेज मामला सामने आया है । यहां विवाहित बेगम ने अपने शहर को न केवल धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया गया बल्कि कई झूठे मुकदमे भी दर्ज करा दिए जिसकी पैरवी करते करते पति कंगाल हो गया । आज जिला मुख्यालय पर अपना दर्द लिए पहुंचे कमाल अहमद ने बेगम के उत्पीड़न को बयां किया ।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा मोहल्ले के रहने वाले कमाल का निकाह 30 वर्ष पूर्व हुआ था । निकाह के बाद 3 बेटे भी हुए । ओमान जाकर काम करने वाला कमाल परिवार के लिए कमाता रहा । पत्नी के नाम एक करोड़ का मकान भी बनवा दिया । मकान मालकिन बनते ही बेगम का दिमाग चढ़ गया । 5 वर्ष पूर्व शौहर कमाल और उसके माता-पिता, भाई सभी के नाम कई मुकदमे दर्ज करा दिए । मुकदमे के लिए ओमान देश से आने जाने में लाखों खर्च हो गए । पूरा परिवार बिखर गया, पत्नी के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे झूठे है के लिए कई साक्ष्य दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई । कई जगह की ठोकर खाने के बावजूद न्या न मिलने पर मजबूर होकर पीड़ित शौहर आज कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया है
रिपोर्ट – राजन गुप्ता ( मिर्जापुर )