Posted By : Admin

UP News : ड्यूटी की मांग को लेकर पीआरडी जवानों का प्रदर्शन

घर बैठकर फांका करने को मजबूर हो चुके पीआरडी जवानों ने अपनी ड्यूटी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी की लगाई जाएगी ड्यूट

मिर्जापुर जनपद में पीआरडी के जवानों ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ड्यूटी लगाई जाने के संबंध में अपना ज्ञापन सोपा है पीआरडी जवानों का कहना है की ड्यूटी ना लगने के चलते उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है और घर बैठे रहने से फांका कशी की नौबत आ गई है । जिले में कुल 480 पीआरडी के जवान है जिनमें से महज 270 लोगों की ही ड्यूटी लग रही है जबकि बाकी लोग बेकार बैठे हुए हैं जवान अरविंद यादव ने बताया कि इसके संबंध में पहले भी 10 अक्टूबर को डीएम साहब को ज्ञापन दिया गया था परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई कुछ जवान अधिकारियों से सेटिंग करके लगातार ड्यूटी कर रहे हैं तो कुछ लोग लगातार घर बैठकर समय व्यतीत कर रहे हैं जिसके चलते परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है

रिपोर्ट – राजन गुप्ता ( मिर्जापुर )

Share This