Posted By : Admin

UP : क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन अपहरण करने वाले हुए गिरफ्तार

मिर्जापुर में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अपहरण और फिर एक लाख का रंगदारी मांगने वाले शातिर बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनके पास से एक तमंचा, 4 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, एक बोलेरो हुआ बरामद, राजस्थान के बाड़मेर जिले से विवाह के लिए आए थे पीड़ित एसपी नक्सल ने पत्रकार वार्ता कर मामले का किया खुलासा ……थाना अदलहाट पर कल 7 फरवरी को मनसुख प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर राजस्थान (हाल पता–टोल प्लाजा फत्तेहपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर) द्वारा कुछ बदमाशों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया गया कि उनके घर आये रिश्तेदार मुकेश कुमार की शादी हेतु रिश्ते का झाँसा देकर बुलाने तथा बिना नम्बर की बोलेरो वाहन से आकर स्वयं को क्राइम ब्रान्च की टीम बताते हुए उसे एवं उसके रिश्तेदार को मारने पीटने, गाली देते हुए वाहन में बैठाकर एक लाख की मांग करने लगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया । इस शिकायत पर थाना पर मुकदमा दर्ज

घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिये गये । थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से बिना नम्बर की बोलेरो वाहन सवार चार अभियुक्तों 1.नागेन्द्र सिंह पटेल, 2. कुन्दन सिंह उर्फ विशाल पटेल, 3. हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ, 4. लवकुश पासवान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल व 13 अदद विभिन्न कम्पनी का सिम कार्ड तथा मौके से एक बिना नम्बर की न्यू बोलेरो वाहन को बरामद किया गया । पकड़े गए सभी बदमाश पन्नूगंज सोनभद्र के रहने वाले हैं और इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है

रिपोर्ट – राजन गुप्ता ( मिर्ज़ापुर )

Share This