इटावा : समाजवादी पार्टी की नगर इकाई के गठन पर मनोनियां पत्र वितरित करने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और शिवपाल यादव के पुत्र अंकुर यादव पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यालय। समाजवादी प्रत्याशियों की सूची में शिवपाल का नाम होने पर बोले उनके बेटे अंकुर पार्टी का और पार्टी का जो शीर्ष नेतृत्व कर रहे उनका होता है किसको टिकट मिलेगी या किसको नहीं मिलेगी मैं अपने लिए ही नहीं अपने नेता आदरणीय शिवपाल सिंह यादव का सकता हूं। पार्टी पर हम लोगों ने निर्णय छोड़ा हुआ है चुनाव किसको लड़ना है किसको नहीं लड़ना है मौजूदा स्थिति में आदरणीय शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से विधायक हैं और सिर्फ विधायक नही उनका राजनीतिक इतिहास बड़ा रहा जिसके अंदर उन्होंने बहुत कम किया है।सरकार के रहते हुए भी और सरकार के बाहर भी कई काम उन्होंने किए है। पी डी ए की बैठकों में बहुत ज्यादा जान सैलाब देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के ऊपर पीके तंज करते हुए कहां की प्रदेश में केवल मंदिर और मस्जिदों की राजनीति है और हम समाजवादी विकास और रोजगार की राजनीति करते है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी हम लोग 70 से ज्यादा सीटें जीत कर आएंगे।
आज इटावा की समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के पुत्र अंकुर यादव। इटावा पार्टी कार्यालय पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नगर की इकाई के गठन पर नई पदाधिकारी को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। इटावा के भाजपा पदाधिकारियो पर भी अंकुर यादव ने सादा निशाना। निशाना सादते हुए कहा कि भाजपा में इटावा के विधायक और सांसद चाहे वह उनकी जिला कमेटी व्यक्तिगत तौर पर भी अपने जेब भरने का काम कर रहे है, आज इटावा में कहीं भी चले जाइए इटावा में विवादित जमीनों पर पहले विवाद फैलाना फिर उनपर हक जमाना ये काम भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे है जिसका जवाब जनता देगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सदन में कहा था कि पांडवों ने पांच गांव मांगे थे हम तो तीन ही गांव मांग रहे हैं काशी अयोध्या और मथुरा इस पर अंकुर यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री है और पांच ही गांव के उनका तो पूरा प्रदेश है कुछ भी करें वहां पर उनको कौन रोक रहा है लेकिन इसका जवाब कौन देगा रोजगार की क्या स्थिति की महंगाई की स्थिति जो मध्य वर्गी व्यापारियों की स्थिति है जो महिलाओं की स्थिति है इसके लिए कौन जिम्मेदार है अपने तीन गांव की तो बात कर दी लेकिन उन गांव में जाकर कौन देखे वापस जहां पर बीमारी से लोग मार रहे जहां बेरोजगारी और भुखमरी से लोग बढ़ रहे हैं वहां पर कौन जाएगा सरकार के समय-समय पर चलित करती है ऐसा काम ना करें उनका जो दायित्व है ऑन दायित्वों का निर्वहन करें।
आरएलडी के बारे मे कहा की जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का उत्पीड़न किया कई सौ किसान धरने पर जब दिल्ली में जब दिल्ली में बैठे हुए थे वह मार दिए गए एमएसपी और अपनी कुछ मांगों को लेकर सर्दी गर्मी वारिश धूप सब उन्होंने झेली और ऐसे में आरएलडी उनके साथ खड़ी थी तो मेरा पूरा विश्वास है आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी किसानों के साथ है और किसानोकी ही हमदर्दी और आने वाले समय के वो कही भी नही जाने वाले हैं निश्चित ही वो इंडिया गठबंधन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगे।
रिपोर्ट – सौरभ द्विवेदी ( इटावा )