प्रयागराज : मौनी अमावस्या पर्व पर 80 से 90 लाख श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच साधु संतों व श्रद्धालुओं ने किया स्नान माघ मेला 2024 का सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या का स्नान अपने पूरे चरम पर है। जहां रात्रि के 12:15 मिनट से प्रथम योग से ही श्रद्धालु स्नान करते हुए देखे गए, वही पर इस बार माघ मेला प्रशासन द्वारा कुल 7000से ज्यादा लंबे स्नान घाटों की व्यवस्था किया है।
मुख्य स्नान घाट क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है संगम क्षेत्र में खासतौर से संगम नोज पर लोग स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है जहां सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे वही जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था भी किया गया है। इस विषय पर जानकारी देते हुए डीआईजी एसएसपी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। एटीएस सहित सभी सुरक्षा एजेंसी को चौकस कर दिया गया है। सीसीटीवी सहित अन्य उपकरणों का भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। किसी प्रकार की अनहोनी होने पर सभी सुरक्षा एजेंसी को निर्देशित कर दिया गया है तथा भीड़ को एक व्यवस्थित तरीके से मेला क्षेत्र से दूर ले जाने की व्यवस्था भी की गई है।
रिपोर्ट – अजीत ( प्रयागराज )