पीलीभीत में दर्जनों व्यापारियों ने बिजली दफ्तर पहुंचकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। आरोप है अधिशासी अभियंता का लोगों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है साथ ही विभाग के कर्मचारियों पर मीटर रीडिंग से अधिक बिल निकालने का भी आरोप है। फिलाल व्यापारी दफ्तार में ही धरने पर बैठ गए है और समस्या का समाधान की मांग पर अड़े है।
दरअसल पूरनपुर विद्युत डिवीजन कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे व्यापारी ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है व्यापारियों ने कार्यालय पर तैनात अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता का व्यवहार ठीक न होने और लोगों का मीटर रीडिंग से अधिक बिल निकालने और उनका कनेक्शन का बिल अपने मनमाने तरीके से बड़ा देने जैसे तमाम आरोप लगाए हे। व्यापारियों का ये भी आरोप है की अधिशासी अभियंता के पास जब शिकायत लेकर जाते है तो समाधान करने की बजह अधिकारी सही से बात नहीं करते हैं। अधिशासी अभियंता और एसडीओ दूसरे कर्मचारियों के लिए कह कर शिकायत को टरका देते है। जिससे उपभोक्ता को समाधान को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटना पड़ता है। व्यापारियों ने उपभोक्ताओं के शोषण का आरोप लगाते हुए इसे बंद करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की है।
रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )