Posted By : Admin

UP : पुलिस-बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी घायल

पीलीभीत पुलिस की 45 घंटे के भीतर बदमाशों से दूसरी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर हिस्ट्रीशीटर को उसके 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है, आमने सामने से हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली भी लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के पास दो तमंचे, तीन कारतूस, एक खोखा, बाइक और 4 इंजन पंपसेट बरामद हुआ है, घटना थाना अमरिया क्षेत्र के दियूनी डैम रोड की है।

दरअसल पीलीभीत शहर में हुई लाखों के मोबाइल की चोरी और पूरनपुर में हुई लाखों की डकैटी के बाद से पुलिस एक्शन में है बीते 45 घंटे पहले पूरनपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद दबोचा था। जिसमें एक के पैर में गोली लगी थी। इधर अब अमरिया पुलिस की भी गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उसके साथियों संग धर दबोच लिया है, जानकारी के मुताबिक अमरिया पुलिस दियूनी डैम मार्ग पर चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को दो बाइकों पर सवार चार लोग आते दिखे। दोनों बाइकों के बीच रस्सी से पंपिंग सेट इंजन बंधा था। शक होने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ललकारा तो दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली एक बदमाश को जा लगी, जिसके बाद पुलिस ने कस्बा अमरिया के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर शेरा, ग्राम अंटा गौटिया निवासी हरीश उर्फ भूरा, संतोष और सिरसा गांव निवासी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर शेरा पर लूट, चोरी, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट जैसे 11 मुकदमे दर्ज है, फिलाल पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )

Share This