Posted By : Admin

UP : पुल नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों का धरना, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

सहारनपुर : बरसाती नदी पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर मुर्तजापुर के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने “पुल नही तो वोट नहीं” के नारो के साथ ग्रामीण धरना दे रहे है। धरने और चुनाव बहिष्कार की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने धरना खत्म करने से इंकार कर दिया।
दरअसल, पूरा मामला तहसील बेहट के गांव मुर्तजापुर का है। मुर्तजापुर और बेहट के बीच में मशखरा नाम की बरसाती नदी है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बरसती नदी में बाढ़ आ जाती है जिससे मुर्तजापुर सहित दर्जनों गांवों का संपर्क तहसील व जिला मुख्यालय से कट जाता है। साथ ही बच्चों की स्कूली पढ़ाई और पेपर तक छूट जाते है। किसी बीमार को या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

शनिवार की सुबह मुर्तजापुर के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की घोषणा करते हुए मसखरा नदी के किनारे टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए। चुनाव बहिष्कार व धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बेहट दीपक कुमार व कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा तथा सेतु निगम के अधिकारी मौके पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों को समझाते हुए धरना खत्म करने की अपील की। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हे पुल के बजट स्वीकृत होने और काम शुरू कराने का ठोस आश्वासन नही मिलता वे धरना खत्म नहीं करेंगे और चुनाव बहिष्कार भी किया जाएगा। ग्रामीणों को समझाने के बाद एसडीएम बेहट व पुलिस बैरंग ही लौट गए।

रिपोर्ट – गौरव सैनी ( सहारनपुर )

Share This