Posted By : Admin

UP : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी देख जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की सीमा पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली का औचक निरीक्षण किया इस दौरान चिकित्सालय भवन एवं वार्डों की साफ-सफाई बेहतर न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि 15 दिन में यदि स्थिति में सुधार नहीं पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी आशीष गुप्ता मौजूद नही थे ।

जिलाधिकारी ने इस दौरान चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण एवं पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट महेश्वरी प्रसाद शुक्ला से डीएम ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं चिकित्सकों व स्टाफ, दवा एवं टीकाकरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की

रिपोर्ट – अनुराग ( बहराइच )

Share This