Posted By : Admin

बच्चा जेल में हुई मुलाक़ात,बाहर आते ही बनाया गैंग

पीलीभीत- एसपी अतुल शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मोबाइल शॉप से 10 लाख की चोरी समेत तीन दुकानों पर नकब लगाकर हुई चोरी की वरदाताओं का खुलासा कर दिया है। सुनगढ़ी पुलिस और एसओजी टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

आरोपी ने 28 जनवरी की रात गल्ला मंडी में व्यापारी नीलेश अग्रवाल और सऊद की दुकान से नगदी और 5 फरवरी की रात चावला चौराहा के पास राकेश मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी करना कबूल किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए 24 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, 20 हजार की नकदी, तीन जोड़ी ईयर बड्स, स्मार्ट वॉच, डाटाकेबल समेत दो तमंचे और एक चाकू बरामद किया है। हालांकि मोबाइल शॉप से चोरी हुए आठ मोबाइल एक अन्य साथी के पास बताए जा रहे है जिसकी धरपकड़ को लेकर पुलिस प्रयासरथ है। पकड़े गए तीनों आरोपी नई उम्र के है जिनकी दोस्ती बच्चा जेल में हुई थी, मुलाक़ात के बाद तीनों ने अपना गिरोह बनाकर चोरियां करना शुरू कर दिया। 19 साल का आरोपी जैनूल गिरोह का सरगना है। 20 साल का शुभम भारती और 18 साल का कासिम रेकी करते थे और फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर जयपुर भाग जाते थे। पुलिस का कहना है भले ही तीनों की उम्र कम है लेकिन तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है। फिलाल पुलिस ने तीनो आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – ऋतिक

Share This