पीलीभीत में आयोजित बंगाली महासम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अरुण हालदार ने बंगाली समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में निवास कर रहे बंगाली समुदाय की उपजातियों को हर हाल में अनुसूचित जाति का दर्जा मिलेगा। इसके लिए आयोग सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार हालदार के पीलीभीत पहुंचने से बंगाली समाज के लोगों को अपनी मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है।
दरअसल कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मटैयालालपुर में निखिल भारत उदय वास्तु समिति के बैनर तले बंगाली महासम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग शामिल हुए। सम्मलेन में पहुंचे अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बंगाली समुदाय के लोगों की समस्याओं को सुना, सम्मलेन में बंगाली समाज का प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा। गौरातलव है बंगाली समुदाय के लोग साल 1970 से नागरिकता व अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग कर रहे है। मामले में 5 जनवरी को आयोग के समक्ष मुख्य सचिव उप्र-उत्तराखंड और बंगाली समाज के अधिवक्ताओं की मौजूदगी में व्यापक सुनवाई हुई जिसका अभी निर्णय आना बाकी है।
रिपोर्ट- रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )