सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग एक बार फिर बड़े हादसे को दावत दिया। सड़क निर्माण की धीमी गति की वजह से दो महिलाओं को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। एक बाइक सवार गढ्ढों से बचने के लिए सामने से आ रहे ट्रक की चपेट मे आ गया जिससे बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो महीने का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगो को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गईं।
जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग का निमार्ण कार्य कई महीनों से चल रहा है धीमे निर्माण कार्य होने से लगभग रोज एक दुर्घटना हो रहा है। ऐसा ही एक ममला आज देर शाम देखने को मिला जब बाइक सवार युवक लल्लू पुत्र रामचंद्र अपने रिश्तेदार के घर मध्य प्रदेश से अपने घर कन्होरा टोला थाना मांची के लिए जा रहा था तो बाइक पर उसके परिवार से जुड़ी दो महिलाएं क्रमशः रजमतिया पत्नी नरेश अगरिया तकरीबन 48 वर्ष पता उपरोक्त व एक अन्य महिला बाइक चालक की मामी के साथ नवजात शिशु भी थे। इसी दौरान चोपन से महलपूर की ओर जा रही ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक बाल बाल बच गया तो वहीं बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं को ट्रक ने रौंद दिया जिससे की मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। साथ में बाइक पर सवार एक दो महीने के मासूम को भी चोट आई जिसके बाद लोगों की सहायता से पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वही घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ़ फुट पड़ा। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन। वही सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गईं।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई इस दौरान भाजपा जिला अस्पताल सदस्य संजीव तिवारी ने आरोप लगाया कि लंबे समय से सड़क निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के कारण दो लोगों की जान चली गई। जिसे लेकर के डीएम चंद्र विजय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि जो भी दोषी होगा उसे पर मुकदमा कायम किया जाएगा।
रिुपोर्ट- रवि पांडे ( सोनभद्र )