पीलीभीत में चीनी मिल परिसर में वजन में अंतर आने पर किसानों ने जमकर हंगामा काटा है। किसानों ने घटतौली का आरोप लगाते हुए तौल बंद करा दी और जीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का गुस्सा देख गन्ना तौल रहा लिपिक मौके से फरार हो गया। मामला पूरनपुर दि किसान सहकारी चीनी मिल का है। दरअसल मिल में देर रात किसान अपना गन्ना लेकर पहुंचा था आरोप है गन्ना लदी ट्रॉली पर कई 2 क्विंटल 8 किलो की घटतौली की जा रही है।
ज़ब गन्ना भरी ट्रॉली की मिल के कांटे पर तौल हुई। तो किसान दंग रहे गए क्योकि इससे पहले ही धर्मकांटे पर किसान ने तौल करा रखी थी और जिसकी पर्ची 115 क्विंटल 70 किलो की थी इसी ट्राली की मिल में तौल के बाद पर्ची में 112 क्विंटल 90 किलो तौल हुई जिससे चीनी मिल में चल रही घटतौली सामने आ गई जिसके बाद किसानों ने हंगामा किया नाराजगी के बाद गन्ने की तौल ठप हो गई किसानों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। हालांकि अब घटतौली के दौरान हुए हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )