लखनऊ – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हुयी 69000 टीचरों की भर्ती का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश दिवेदी ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा की जहाँ एक और कोरोना जैसी महामारी के बीच 69000 नौजवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। मगर भर्ती प्रक्रिया को बाधित करने की मंशा से कई सारे आरोप लगाए गए हैं। योगी सरकार भ्रस्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की निति के तहत तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रयागराज में भर्ती रैकेट का खुलासा किया और इस मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले की गहन जाँच के लिए एसटीएफ को सौंप दिया है।
सतीश द्विवेदी ने कहा कि इस मामले में गड़बड़ी करने वाले बाहर होंगे. उन्होंने कहा कि अभी किसी के डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम शुरू नहीं किया गया है और यह प्रक्रिया काउंलिंग में की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी सीटें रिजर्व्ड हैं जबकि बाकी 50 फीसदी सीटों में सारे नियमों के मुताबिक ही भर्ती हुई है.
वही इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये मामला काफी गंभीर हो गया है और जनता आशंकित है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.