उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। कल देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई के साथ कार और स्कूटी सवार लुटेरों ने लाखों के लूट को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि सर्राफा अमित सोनी की असगरगंज चौराहे पर दुकान है, जिसे बंद कर अमित अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी रास्ते में स्कूटी सवार लुटेरों ने टक्कर मार कर लड़ाई शुरू कर दी । इस बीच आरोपियों ने कट्टा निकाल अमित पर तान दिया । इसी दौरान पीछे से कार सवार लुटेरों ने आकर सिर पर कट्टे की बट से हमला कर अमित सोनी को घायल कर दिया । अमित सोनी के पास मौजूद बैग जिसमे 9 किलो चांदी और 300 ग्राम सोने के आभूषण और 20 हज़ार की नगदी थी उसे लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए । घटना की सूचना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और घायल अमित को सीएचसी मौरावां भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल सर्राफ को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है । वहीं घटना में अभी तक मौरावां पुलिस के हाथ खाली हैं, पुलिस को खुली चुनौती देने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं । वहीं आईजी तरुण गाबा और एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने घटनास्थल का जायजा लिया है । आईजी ने बताया की घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
6 लुटेरों ने तकरीबन 22 लाख से ज्यादा की लूट
उन्नाव में बेखौफ लूटेरों ने एक बार फिर पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे हैं सर्राफा व्यवसाई के साथ स्कूटी और सेंट्रो कार सवार करीब 6 लुटेरों ने तकरीबन 22 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया और व्यापारी को घायल कर मौके से फरार हो गए। आपको बता दें कि मौरावां थाना क्षेत्र के असगरगंज तिराहे से कुछ दूर पर अमित सोनी की सुनार की दुकान है, जिसे बंद करके रोज की तरह अमित अपनी बाइक से घर जा रहा था, कुछ दूर चलते ही स्कूटी सवार लुटेरों ने पहले तो अमित की बाइक में टक्कर मार दी और फिर झगड़ा करने लगे। जब तक अमित कुछ समझ पाता, तब तक लुटेरों ने अमित पर असलहा तान दिया और बैग छीनने का प्रयास करने लगे। अमित ने असलहा पकड़कर छिनने और बचाव का प्रयास किया। इसी दौरान सेंट्रो कर सवार लुटेरों ने पीछे से आकर अमित पर कट्टे की बट से वार कर दिया। सिर पर कट्टे की बट लगते ही अमित बुरी तरह घायल हो गया और वहीं पर गिर पड़ा।
इसके बाद सभी लूटेरे अमित का बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अमित के पिता ने बताया कि बैग में 9 किलो चांदी के आभूषण और 300 ग्राम सोने के आभूषण थे इसके अलावा 20000 की नगदी भी थी, जिसे लुटेरे लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही इलाके मर हड़कंप मच जाता है, ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर घायल अमित को मौरावां सीएससी में भर्ती करते हैं, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अमित को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जाता है, जहां अमित का इलाज जारी है और हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी लगातार जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सरे राह इस तरीके से हुई घटना ने मौरावां पुलिस की पुलिसिंग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के 15 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। और पुलिस अभी भी सिर्फ हवा में तीर चला रही है वहीं स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी रोज है और सभी व्यापारी जल्द से जल्द इस पूरे घटना का खुलासा करने की पुलिस से मांग कर रहे हैं ।
रिपोर्ट – अमित ( उन्नाव )