पीलीभीत के पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों की विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किसानों ने रेलवे के अंडरपास में जलभराव की समस्या, किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और अंडरपास का लेआउट तैयार करने वाले इंजीनियर पर मुकदमा दर्ज कराने समेत कई मांगे उठाई है। बतादे गांव दूधिया खुर्द में रेलवे के अंडरपास की समस्या को लेकर किसानों ने ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया था।
जिसपर रेल विभाग के द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। दर्ज मुकदमें को खत्म करने और अंडरपासों की समस्या को लेकर तक़रीबन पिछले एक माह से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन भी कर रहे है। इसके बाद भी मामला जस का तस बना रहा। इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों की विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है।
रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )