Posted By : Admin

Unnao : पुलिस की कड़ी सुरक्षा, परीक्षार्थी दे रहे सीसीटीवी की निगरानी में UPP भर्ती परीक्षा

उन्नाव मे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कड़े पहरेदारी में 24 केंद्रों पर संपन्न हो रही है। सुबह से ही टाइमिंग से 2घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लगी लंबी-लंबी लाइने लग गयी। इस दौरान सभी के केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हो रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर उन्नाव पुलिस का कड़ा पहरा है। उन्नाव मे 42336 परीक्षार्थी पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा देंगे आज सुबह पहली पाली मे करीब साढ़े दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। आज दो पालियों में 10:00 से 12:00 बजे और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।

जांच के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों में इंट्री दी जा रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई पुलिस कर्मी सभी परीक्षार्थी की चेकिंग कर रहे हैं वही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबन्ध को लेकर मेंटल डिटेक्टर मशीन से चेकिंग की जा रही है। वही सभी परीक्षा केंद्रों पर एसपी, एएसपी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरिक्षण कर रहे है। डीएम, एसपी सीधे मॉनिटरिंग कर रहे है। फ्लाइंग स्क्वायड, सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। वहीं परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने बताया कि व्यवस्था केदो पर कमजोर है यहां पर बैग रखने की व्यवस्था नहीं है बैगेज काउंटर नहीं है। लोग काफी दूर से आ रहे हैं बैग मोबाइल बाहर दूसरी जगह रखना पड़ रहा है। बाकी सब ठीक है और अंदर जाकर पता चलेगा क्या है। एग्जाम के लिए टाइम थोड़ा काम था फिर भी हम लोगों ने पूरी तैयारी कर रखी है। सरकार से चाह रहे हैं कि अपॉइंटमेंट थोड़ा सा बढ़ाएं। जो इन्होंने निकाला है यह लोकसभा चुनाव के चक्कर में निकाला है यह कंप्लीट होगा कि नहीं होगा इस पर भी डाउट है। रद्द ना हो सबसे बड़ी बात तो यह है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सिपाहियों की भर्ती की परीक्षा आज और कल होनी है। जिसमें उन्नाव के 24 परीक्षा केंद्रों पर करीब 43 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए भर्ती बोर्ड के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र चयनित कर दिए गए हैं और वहां पुलिसकर्मियों की ड्युटिया लगा दी गई हैं। इसके साथ ही एसटीएफ की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिससे साल्वरों और परीक्षा में धांधली करने वालों को रोका जा सके। विभाग के सूत्रों की माने तो बीती देर रात खुफिया विभाग की टीमों ने उन्नाव में डेरा डाला है जो अपने मिशन पर काम कर रही हैं।

चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए है कि परीक्षा में लगे पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी पर पहुचेंगे। परीक्षा दो पालियों में दो दिन है इस लिए लापरवाही बिल्कुल न करें। जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है वह अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचेंगे। यदि किसी कर्मी की ड्यूटी सम्बंधित लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share This