Posted By : Admin

UP : डीएम से मिले सैकड़ो युवा, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर पीलीभीत में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है और पेपर लीक हुआ है। अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन देकर परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग उठाई है।

बीसलपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुनने डीएम-एसपी पहुंचे थे इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने तहसील परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया युवाओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का जिले में 2 दिन चले एग्जाम के दौरान चारों पालियों का पेपर टेलीग्राम पर लीक हुआ है, एग्जाम 3 बजे था लेकिन पेपर 9 बजे ही लीक हो गया ऐसे में वह कैसे इस पुलिस की नौकरी की आस लगाए। युवाओं ने ज्ञापन में पेपर लीक होने से संबंधित सबूत भी संलग्न किए गए हैं। युवाओं ने मामले की डीएम से शिकायत कर एग्जाम को पुनः कराए जाने और दोषियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – रितिक द्विवेदी ( पीलीभीत )

Share This